मैंने उड़ान भरी
पंछियों की तरह
मैंने नृत्य किया
सूफ़ियों की तरह
मेरी देह
मिट्टी की हुई
उड़ी,
लचकी,
ढह गई
*****************
मैं सजदा करूँ,
मुझे थाम लेना मौला
मैं बिछड़ जाऊँ,
मुझे खोज लेना मौला
मैं भूलूँ,
तुम न भूलने देना
मेरा चेहरा,
तेरी ही पहचान मौला।
******************
तू ही रंग
तू ही बेरंग
तुझसे प्रेम
तुझसे ही जंग
मैं इक परछाई
बेनूर
तेरे बिन मौला
आ, रंग मुझे
तेरे रंग मौला
इस वजूद को
जलवा दे मौला
पंछियों की तरह
मैंने नृत्य किया
सूफ़ियों की तरह
मेरी देह
मिट्टी की हुई
उड़ी,
लचकी,
ढह गई
*****************
मैं सजदा करूँ,
मुझे थाम लेना मौला
मैं बिछड़ जाऊँ,
मुझे खोज लेना मौला
मैं भूलूँ,
तुम न भूलने देना
मेरा चेहरा,
तेरी ही पहचान मौला।
******************
तू ही रंग
तू ही बेरंग
तुझसे प्रेम
तुझसे ही जंग
मैं इक परछाई
बेनूर
तेरे बिन मौला
आ, रंग मुझे
तेरे रंग मौला
इस वजूद को
जलवा दे मौला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें