तुम्हारी किताब में लिखी हुई,
बेअंत नज़्म हूँ मैं,
तुम्हारे शब्दों में कही गई,
आँखों में ठहरी हूँ मैं ,
तुम्हारे ख्वाब में पली हुई ,
हज़ार रंगों की कविता हूँ मैं .
यूँ पढ़ना मुझे तुम, कि मेरे
सारे रंग तुम में समा जायें।
बेअंत नज़्म हूँ मैं,
तुम्हारे शब्दों में कही गई,
आँखों में ठहरी हूँ मैं ,
तुम्हारे ख्वाब में पली हुई ,
हज़ार रंगों की कविता हूँ मैं .
यूँ पढ़ना मुझे तुम, कि मेरे
सारे रंग तुम में समा जायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें