जीवन है एक बड़ी नाव ,
सांस छोटी सी नैया।
जीवन तैरता रहता है पानी पर,
स्थिर कभी, गतिमान कभी।
दूर तक साये सा दिखता रहता है।
फिर एक दिन धम् से ग़ायब!
जैसे कोई चमत्कार।
साँस आती है, जाती है,
ओझल हो जाती है,
पलक झपकने तक कि फुरसत नहीं देती
कि उसे ठीक से अनुभव कर पायें।
जिस क्षण पकड़ में आती है,
छटपटाहट दमदार देती है,
मानो अगले ही पल प्राण निकल जायें।
और वहीं ततक्षण आज़ाद हो
विलीन हो जाती है अपने राम में!
उसकी लीला का कोई अंत ही नहीं,
जीवन भी बेअंत नहीं!
- पूजानिल