बुधवार, 15 मार्च 2023

वो कौन थे

 शहर में लंबी सड़क थी, 

रौनक़ से भरपूर 

सड़क पर कदमों के निशान थे 

या कौन जाने 

निशाने पर बिछी सड़क थी? 

किसी रोज़ एक चित्रकार ने वहाँ 

रंगों से आग का चित्र बनाया था! 

अगले दिन सड़क पर 

अकस्मात् शोले गिरे थे ! 

कितनों का दिल जला था वहाँ, 

कितनों के निशान मिटे थे,  

आग बुझाने में कितनों के 

आँसू असफल रहे थे! 

सारी रौनक़ बुझ गई, 

चलते कदम ठहर गए, 

ज़िंदा लोग फ़ना हो गए,

सारे रंग धुँआ हो गए, 

कलाकार को पूरी दुनिया में 

जासूस तलाशने लग गए ! 

कला दिखा दिल ख़ुश करने वाले 

सरे राह बदनाम हो गए! 

-पूजा अनिल

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छा बढ़िया लेख है।

    जवाब देंहटाएं
  2. My name is Ajay Kumar Gupta
    I am from India
    I am post graduate in Hindi Literature A central University of Allahabad and B.ed, primary and junior CTET exam qualified job preparation in Hindi teacher
    🙏🏼🙏🏼🙏🏼🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🏼🙏🏼🙏🏼

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या आप स्पेन में मेरी नौकरी लगवा सकती हैं।
    अब मैं 28 वर्ष का हो गया हूं।
    अब मुझे नौकरी की तलाश है।

    जवाब देंहटाएं