ज्यूं सदियों जन्मों के बाद मिले हैं
हम नाम और शक्ल बदल जाने की
मियाद गुजरने पश्चात् मिले हैं।
सुनो दोस्त,
कुछ तुम अपनी आज सुनाना
और कुछ सबकी सुन लेना
बिछड़ कर मिलने की कसक और ख़ुशी
चुप चुप आँखों में चुन लेना
कुछ नम होंगी आँख तुम्हारी
कुछ होंठों पे मुस्कान खिलेगी
मेरी मुस्कान फिर तुम रख लेना
अपने आंसू मुझे तोहफे में देना।
सुनो दोस्त,
जाने कितना जीवन बाक़ी है,
जाने कितना साथ है अपना,
मेरी मान, आज इस पल में
तुम बेहिचक गले से लग जाना,
जीवन की इस ढलती संध्या में
जब स्मृति दीप बुझने लगेंगे
जब नज़रों से भ्रम होने लगेगा
जब हाथों का कम्पन्न चरम पर होगा
तब हमारा ह्रदय आलिंगन ही
जीने का सबल सहारा होगा।
सुनो दोस्त,
वो दिन हुए अब स्मृति में कैद
हैं साथ बीते पलों का मेला
बचपन के दिन और दिन स्कूल के
ले आये हैं आज यादों का रेला,
कुछेक तस्वीरें मेरी तुम्हारी
पुराने सामानों में हैं रखी
हुए पुराने अब हम और तुम भी
इस से पहले कि तस्वीर बनें हम
थोड़ा खुले आकाश में उड़ लें,
चलो, जी भर हम आज बतिया लें।
सुनो दोस्त....
-पूजा अनिल